नई दिल्लीः पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार करने के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पंजाब के संगरुर में राहुल गांधी ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल पंजाब में धमाका करने वाले आरोपियों की मदद कर रहे हैं।
दरअसल पंजाब के बठिंडा में पिछले दिनों कांग्रेस की एक रैली में धमाका हुआ था, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी- इसी धमाके के आरोपियों की मदद करने का आरोप राहुल ने केजरीवाल पर लगाते हुए कहा कि वह पंजाब में राष्ट्रविरोधी शक्तियों को खड़ा करने में मदद कर रहे हैं। हालांकि आम आदमी पार्टी इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है।
बता दें कि केजरीवाल पर इस तरह के आरोप लगने का वजह यह है कि पिछले दिनों केजरीवाल ने खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट के चीफ रहे गुरिंदर सिंह के घर पर रहने और रात बिताने का आरोप लगा था, हालांकि इस आरोप को भी आम आदमी पार्टी ने खारिज कर दिया है। गौर हो कि गुरिंदर सिंह खालिस्तान समर्थक गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए कुख्यात है।
आप को बता दें कि पंजाब में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है, और आज यहां संगरुर में रैली करते हुए राहुल ने अकाली-बीजेपी गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि इनके शासन के दौरान दलितों पर अत्याचार बढ़े है। उन्होंने कहा कि यहां दलितों के हिस्से की नौकरियों पर किसी और को बैठा दिया गया। राहुल ने कहा कि एक ओर गुरु नानक जी ने तेरे-तेरे की बात की तो वहीं पंजाब और केंद्र सरकार मेरे-मेरे की बात करती है।
आपको बता दें कि संगरूर में रैली करने के बाद राहुल गांधी सांझा चूल्हा कार्यक्रम में भी शामिल हुए और यहां बैठ कर महिलाओं, बच्चों के साथ बातें की और खाना भी खाया। आपको बता दें कि पंजाब में 117 विधानसभा सीटों पर 4 फरवरी को चुनाव होने हैं।