सियोल: संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की-मून ने बुधवार को कहा कि वह दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे। समाचार एजेंसी ‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, सर्वेक्षणों में बान देश के अगले राष्ट्रपति के लिए मुख्य विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के पूर्व नेता मून जाए-इन के बाद दूसरे सबसे पसंदीदा व्यक्ति के रूप में उभरे हैं।
दक्षिण कोरिया में ‘रसपुतिन’ भ्रष्टाचार मामले के कारण राजनीतिक उथल-पुथल की स्थिति है।
इसकी वजह से राष्ट्रपति पार्क ग्युन-हे पर महाभियोग भी चलाया गया।