टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के कप्तान विराट कोहली अपनी टीम के साथ जब बंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का अंतिम मैच खेलने के लिए उतरेंगे, तो उनके पास इतिहास बनाने का सुनहरा मौका होगा. अगर इस मैच में टीम इंडिया इंग्लैंड को धूल चटाने में सफल होती है तो विराट का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का वनडे टीम की कप्तानी छोड़ने के साथ ही तीनों फॉर्मेट की कमान अब विराट कोहली के पास है. इससे पहले विराट टेस्ट और टी20 टीम का नेतृत्व कर रहे थे. टीम इंडिया अगर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने में सफल हो जाती है तो क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि कोई भारतीय कप्तान लगातार तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में टीम को जीत दिलायी हो.
5 टेस्ट मौचों की सीरीज के साथ इंग्लैंड टीम के भारत दौरे की शुरुआत हुई थी, जिसमें उसे 4-0 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज पर भी भारत ने 2-1 से कब्जा जमाया. तीन टी20 मैचों की सीरीज के साथ इंग्लैंड टीम के इस दौरे का समाप्ती होने जा रही है, जो फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है.
भारतीय क्रिकेट इतिहास में सफलतम कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी भी अभी तक इस उपलब्धि को हांसिल करने में नाकाम रहे हैं. अगर ‘विराट सेना’ तीसरे और अंतिम टी20 मैच में इंग्लैंड पर जीत दर्ज कर पाने में सफल होती है तो उनका नाम इतिहास में दर्ज हो जाएगा.