लेखिका शोभा डे अक्सर अपने अजीबोगरीब बयान देती हैं लेकिन इस बार कंगना रनौत की शोभा डे ने जमकर तारीफ की है। जी हां ये सुनकर आपको हो सकता है थोड़ा अजीब लगे लेकिन ये सच है।काफी समय बाद ऐसा हुआ होगा कि शोभी ने किसी की जमकर तारीफ की है।
[बॉलीवुड का लिपस्टिक अंडर माई बुरका के रिजेक्ट होने पर तगड़ा रिएक्शन
शोभा डे ने कहा कि कंगना रनौत बोलने से पहले एक बार भी नहीं सोचती कि इसका क्या अंजाम होगा। वो नहीं सोचती नहीं कि लोग क्या कहेंगे और वो कभी अपनी दिमाग की नहीं सुनती हैं जो उनकी खासियत है। इसलिए बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री कंगना रनौत जैसी महिलाओं के साथ अनकंफर्टेबल हैं।
‘ मुझे लगता है कि बॉलीवुड ऐसी महिलाओं को हैंडल नहीं कर पाता है।
लेकिन यहीं महिलाएं गेम चेंजर होती हैं। अगर वो किसी हीरो की फिल्म में सिर्फ ग्लैमरस डॉल बनने से इंकार करती है इसका मतलब वो खुद को वैल्यू देती हैं। हो सकता है उन्हें थोड़ा बहुत घाटा हो जाए लेकिन उनकी ये चीजें उन्हें बड़ी स्टार बनाती हैं।