पटना: जिस तरह से राजद के भागलपुर सांसद बुले ने गुरु लालू यादव के बेटे तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए मुहिम छेड़ी है, उससे नीतीश कुमार खासे नाराज हैं। अब तक हो रही खटपट पर वो पर्दा डाल रहे थे मगर अब नीतीश को भी लगता है कि यह बेमेल गठबंधन ज्यादा दिनों तक टिकने वाला नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की मानें तो नीतीश कुमार जल्द ही एनडीए गठबंधन की टीम में शामिल होने वाले हैं। उनकी मोदी से बातचीत अंतिम दौर में है। बता दें कि गठबंधन में खटपट होने के बाद सीएम नीतीश कुमार लगातार मोदी के फैसलों की तारीफ कर रहे हैं। जब नोटबंदी का फैसला मोदी ने लागू किया था तो नीतीश ने गठबंधन से इतर जाकर इस कदम का समर्थन किया था।
पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने कहा कि हाल के दिनों में नीतीश कुमार ने जो बयान दिए हैं, उससे साफ संदेश जाता है कि वो पीएम मोदी के साथ मिलकर काम करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। अगर नीतीश एनडीए में आते हैं तो उनका हम भी स्वागत करेंगे। मांझी ने कहा कि बदली परिस्थितियों में सीएम नीतीश और पीएम मोदी के बीच दूरियां अब कम हो रही है। जीतन राम मांझी ने यह भी दावा किया उत्तर प्रदेश में नीतीश कुमार भाजपा को मदद पहुंचाने के लिए चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। नीतीश कुमार एनडीए नेताओं से लगातार मेल बढ़ा रहे हैं। संभव है कि नीतीश कुमार एनडीए के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ा सकते हैं।