रांची: खेलगांव में 16 और 17 फरवरी को आयोजित होने वाले मोमेंटम झारखंड ने राजधानी की फिजां बदल दी है। सड़कों के किनारे बिजली के पोल जहां सिल्वर कलर से चमकदार बनाये जा रहे हैं। वहीं इनमें बल्ब भी लगाये जा रहे हैं। इस आयोजन से पहले मेन रोड में चले अतिक्रमण हटाओ अभियान ने मेन रोड की सूरत बदल दी है। अब इस रोड पर ट्रैफिक जाम नहीं हो रहा। इतना ही नहीं सड़कों के गड्ढों को भी भरा जा रहा है, जिससे लोग चैन की सांस ले रहे हैं।
सोहराई कला से सज रहीं दीवारें
राजधानी की वीआइपी सड़क हरमू रोड हो या मेन रोड सब में डिवाइडर को रंगा जा रहा है। यही नहीं मुख्यमंत्री आवास समेत सभी प्रमुख दीवारों को सोहराई कला से सजाया जा रहा है। महात्मा गांधी रोड के किनारे लगे पौधों की देखभाल कर उन्हें भी सजाया जा रहा है। शहर के हर कोने को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पोस्टर से पाट दिया गया है।
दुल्हन की तरह सज रही राजाधानी
ग्लोबल समिट के मद्देनजर राजधानी रांची को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल तक सभी प्रमुख सड़कों को चिकना किया जा रहा है। मुख्यमंत्री और वीवीआइपी की सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल हो रही है। सुरक्षा घेरा को पुख्ता करने के लिए पहले से अभ्यास कर किसी भी परिस्थिति से निपटने की तैयारी चल रही है। कार्यक्रम में कई वीवीआइपी शिरकत करने वाले हैं। कार्यक्रम में स्मृति ईरानी सहित कई केंद्रीय मंत्री उपस्थित रहेंगे।
50 हजार करोड़ निवेश की उम्मीद
यह कार्यक्रम झारखंड के लिए मील का पत्थर साबित होगा, ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस आयोजन में देश-विदेशी निवेशकों को आमंत्रित किया है। समिट में देश-विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों के करीब पांच हजार प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की संभावना है। कार्यक्रम में 50 हजार करोड़ का निवेश आने की उम्मीद जतायी जा रही है।
चप्पे-चप्पे पर रहेगी एटीएस कमांडो की नजर
खेलगांव में 16 फरवरी से होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। आयोजन स्थल से लेकर सड़क तक चप्पे-चप्पे पर एटीएस के कमांडो और पुलिस की नजर रहेगी। सुरक्षा ऐसी रहेगी की बिना इजाजत परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा।
खेलगांव में बन रहे तीन वाच टावर
पुलिस के एक आलाधिकारी के अनुसार सुरक्षा को लेकर 50 दंडाधिकारी, 300 पुलिस पदाधिकारी 1500 जवान, 1800 ट्रैफिक पुलिस के जवान और एटीएस के 69 कमांडो को लगाया जायेगा। आंतरिक सुरक्षा को लेकर 13 जोन में सुरक्षाबलों को बांटा जायेगा। इसके अलावा तीन वाच टावर, पांच पार्किंग और एक सर्विस गेट बनाया जायेगा। ट्रैफिक पुलिस को 17 जोन में बांटा गया है। वहां तैनात जवानों के लिए अलग ड्रेस कोड भी होगा। सभी जवान एक जैसे ड्रेस में नजर आयेंगे। खेलगांव के चारों ओर पांच लेबरा डॉग भी नजर रखेंगे।