नई दिल्ली: यमन की सेना और स्वयं सेवी बलों ने सऊदी अरब के नौसेना के एक युद्धपोत, को मिसाइल से शिकार बनाया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सऊदी सेना ने इस बात को स्वीकार किया है कि यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों ने उसके एक युद्धपोत को नष्ट कर दिया है.
यमनी सेना की इस कार्यवाही में 2 सऊदी सैनिक मारे गए और तीन घायल हो हुए हैं. यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों ने सऊदी नौसेना के युद्धपोत को उस समय तबाह किया जब वो यमन के आवासीय क्षेत्रों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा था. इससे पहले यमनी सेना ने चेतावनी दी थी कि सऊदी समुद्र से देश के आवासीय क्षेत्रों को लक्ष्य बना रहा है जिसका भरपूर जवाब दिया जाएगा.
सऊदी अरब ने 26 मार्च 2015 से यमन पर हमले शुरु किए हैं और उसने यमन की ज़मीनी, हवाई और समुद्री नाकाबंदी कर रखी है. सऊदी अरब के हमलों में अब तक 11000 से ज़्यादा यमनी नागरिक मारे जा चुके हैं.