वॉशिंगटन: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार में रेक्स टिलरसन को विदेश मंत्री बनाया गया है। 64 साल के टिलरसन को व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में आयोजित समारोह के दौरान उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने विदेश मंत्री पद की शपथ ग्रहण कराई।
एक्सॉन मोबिल के पूर्व अध्यक्ष और सीईओ रेक्स टिलरसन अब से पहले किसी भी तरह का कोई राजनीतिक कार्यभार नहीं संभाला है। विदेश मंत्री के लिए टिलरसन के पक्ष में 56 मत आए जिसके बाद इनके नाम की पुष्टि की गई।
आपको बता दें कि रेक्स टिलरसन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बेहद करीबी माने जाते है, और इसी बजह से वह चर्चा के साथ-साथ विवादों में भी घिर चुके है, हालांकि इसके बावजूद उन्हें अमेरिका के विदेश मंत्री के तौर पर चुना गया है।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पश्चिम एशिया के साथ-साथ विश्वभर में कई चुनौतियां आपको विरासत में मिली है, लेकिन मेरा मानना है कि हम इस दुर्लभ समय में शांति और स्थिरता कायम करने में जरूर सफल होंगे।