पूर्वी सिंहभूम। सिदगोड़ा थाना क्षेत्र सोमवार देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। जब पुलिस और आपराधिक गिरोह
कुख्यात सुजीत सिन्हा-प्रिंस खान गिरोह के अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में गिरोह का शूटर रवि महानंद उर्फ गोपाल गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस ने घायल अपराधी को दबोच लिया और इलाके में करीब दो घंटे तक सघन सर्च ऑपरेशन चलाया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गिरोह के सदस्य टुईलाडूंगरी स्थित एक खाली क्वार्टर में छिपे हुए हैं। सूचना के आधार पर डीएसपी भोला प्रसाद के नेतृत्व में देर रात पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी और तीन राउंड गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली गोपाल के पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा।
घायल गोपाल को पुलिस ने एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। मौके से एक पिस्तौल, तीन खोखा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, घायल गोपाल वही अपराधी है जिसने कुछ दिन पहले सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में हरेराम सिंह के घर के बाहर फायरिंग की थी।
डीएसपी भोला प्रसाद ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं। गोपाल से पूछताछ के बाद सुजीत सिन्हा-प्रिंस खान गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है। पुलिस फरार अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

