गुरु को भगवान से भी बड़ा दर्जा दिया गया है. लेकिन यूपी के सोनभद्र से एक खबर मिली है जिसने गुरु की मर्यादा पर सवाल खड़ा कर दिया है. आपको जानकर दुख होगा कि उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के अनपरा क्षेत्र में विद्युत परिषद बालिका जूनियर हाई स्कूल में कक्षा आठ की तीन छात्राओं को गृह कार्य नहीं करने के कारण उन्हें स्कर्ट उतरवाकर कैंपस में घुमने की सजा दी. हैरत ही बात है कि यह सजा इन मासूम छात्राओं को उनके प्रधानाचार्य ने दी.
जिसकी पुष्टि खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर दिलीप कुमार ने भी की है. कहा जा रहा है कि यह तीनो बालिकाओं ने संस्कृत का श्लोक नहीं याद किया. बस इतनी सी बात के लिए ही प्रधानाचार्य ने अपनी मर्यादा का खयाल नहीं किया और यह सजा सुना दी.
हालांकि आहत बालिकाओं ने प्रधानाचार्य की इस हरकत की जानकारी उन्होंने अपने माता-पिता को दी. जबकि अभिभावको ने भी जिलाधिकारी से इस बात की शिकायत फैक्स के माध्यम से कर दी.
शिकायती पत्र में यह लिखा हुआ था कि शनिवार को टास्क नहीं पूरा करने के कारण तीन बालिकाओं का स्कर्ट उतरवाकर पुरे क्लास में घुमाया गया और उन्हें दिखाकर दुसरे छात्राओं को हिदायत दी गई कि अगर तुम भी होमवर्क नहीं करोगी तो ऐसा ही सभी के साथ किया जायेगा. इतना ही नहीं अभिभावकों का यह भी कहना है कि तीन बालिकाओं को प्रधानाचार्य ने लातों से भी मारा. जिसके कारण सभी बच्चे अभी डरे हुए हैं और उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिलहाल मिल रही जानकारी के अनुसार यहां के प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया है.