संजय दत्त की बायोपिक में उनका किरदार निभाने के लिए रणबीर कपूर का खासा पसीना बहना पड़ रहा है। रणबीर की मेहनत का असर उनके शरीर पर सबसे पहले देखने को मिल रहा है। उन्होंने सबसे पहले अपना वजन बढ़ाया है। इसके बाद रणबीर पहले से ज्यादा हैल्दी नजर आने लगे हैं।
रणबीर की मेहनत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रणबीर को इस फिल्म में तीन तरह के लुक देने होंगे। इसमें सबसे पहले वे संजय दत्त के मौजूद लुक जैसे हैवी लुक में दिखेंगे। इसके बाद वे संजय की जवानी के दिनों को पेश करेंगे, जिसमें वे बिल्कुल पतले दुबले नजर आएंगे। इसके बाद रिहैब सेंटर में संजय के उन दिनों को पेश करेंगे।
यहां एक खबर ये भी है कि संजय दत्त की मां यानी नरगिस का किरदार मनीषा कोइराला निभा सकती है।
संजय के पिता यानी सुनील दत्त का रोल परेश रावल निभाएंगे।