नई दिल्ली: संसद का ऐतिहासिक बजट सत्र अभी जारी है, इस बीच सोमवार को सदन में पीएम मोदी के मौजूदगी मे बीजेपी नेता ने विपक्ष को ऐसा शानदार और करारा जवाब दिया कि सदन का माहौल उबाल मारने लगा।
दरअसल लोकसभा में सदस्यों को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पता था कि दो महीने बाद पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है, लेकिन उन्होंने कड़ा फैसला किया, जिस पर हमें गर्व है। उन्होंने कहा कि ऐसे फैसले करने के लिए 56 इंच का सीना और उसके निचे धड़कता हुआ दिल चाहिए।
तो वहीं नोटबंदी के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जेब फटने वाले बयान पर तंज कसते हुए शर्मा ने कहा कि अभी तो कालेधन वालों की जेब ही फटी है, आगे पूरा कुर्ता फटेगा।
उन्होंने कहा कि ये शर्म की बात है कि भ्रष्टाचारियों, नकस्लियों और आतंकियों के खिलाफ लिए गए नोटबंदी के फैसले पर पूरा विपक्ष खिलाफ नजर आया।
आपको बता दें कि महेश शर्मा ने सर्जिकल स्ट्राइक पर राजनीति करने वाले लोगों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिन लोगों ने जवानों की बहादूरी के सबूत मांगे, उन्हें देश कभी माफ नहीं करेगा।