गुमला: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य गरीब नहीं, लेकिन यहां के लोग गरीब हैं। विचौलिये गुमराह कर लोगों को पलायन के लिए मजबूर करते हैं। 14 साल तक यहां के नेता पलायन का दंस झेल रहे लोगों की सिहन को महसूस नहीं कर रहे थे। यह राज्य के लिए कलंक है। झारखंड से गरीबी मिटाना सरकार की पहली प्राथमिकता है। समाज सहयोग करे, तो तीन साल में गरीबी को नेस्तनाबूद कर देंगे। सीएम शनिवार को परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम, गुमला में आयोजित छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज के वार्षिक तेली जतरा सह सामूहिक विवाह समारोह में बतौर उद्घाटनकर्ता बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार और व्यक्तिगत रूप से मैं इसके लिए सार्थक प्रयास कर रहा हूं, लेकिन समाज का भी सहयोग चाहिए। सिर्फ सरकार के बूते यह नहीं हो सकता।
इसके लिए हमने पूरी योजना बनायी है। आप इस साल पेश हुए बजट को देखें, प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी का निर्देश था और आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती भी है, जिनकी सोच थी कि समाज के अंतिम व्यक्ति को ध्यान में रख कर विकास की योजना बननी चाहिए। प्रधानमंत्री जी भी जितनी योजना बना रहे हैं, गरीब को ध्यान में रख कर बना रहे हैं। हमारी राज्य सरकार भी प्रधानमंत्री के दिशा निर्देश में गरीब को फोकस कर के योजना बना रही है, ताकि झारखंड की गोद में जो गरीबी पलती है, उस गरीबी के कलंक को हम मिटा सकें। सीएम ने कहा कि इस बार सात सौ करोड़ रुपया सिर्फ स्किल डेवलपमेंट के लिए बजट में रखा गया है। महिला शक्ति बने इसके लिए उन्होंने प्रत्येक गांव में 32 हजार सखी उद्यमी मंडल के गठन की बात कही। सीएम ने कहा कि स्थानीय नीति पहले बन गयी होती, तो अबतक 35 हजार लोगों को नौकरी मिली होती।
सीएम ने कहा कि कीड़े-मकोड़े की तरह न जियें, नहीं तो उसी तरह समाप्त हो जायेंगे। दूसरे और खास कर गरीबों के सहयोग को आये आयें, तभी लोग आपको याद रखेंगे। जीवन सार्थक होगा। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि जो कमजोर हैं, उनकी हरसंभव सहायता करें। सिर्फ सरकार भरोसे रहने से काम नहीं चलेगा। इसके लिए समाज को भी आगे आना होगा।
रेणु को मिला एक लाख रुपये का चेक
अल्पायु में विवाह के खिलाफ आवाज बुलंद कर परिवार से बगावत करने वाली कुंहरिया गांव की नाबालिग रेणु कुमारी को मुख्यमंत्री ने एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया। सीएम ने कहा, समाज के लिए यह कलंक है।
पंकज भाई मोदी : प्रधानमंत्री के छोटे भाई पंकज भाई मोदी ने समाज के पिछड़ेपन के हालात पर अफसोस जताते हुए समाज के सक्षम लोगों को सामाजिक उत्थान की दिशा में छोटे स्तर से प्रयास करने और शैक्षणिक स्थिति मजबूत करने की जरूरत बतायी।
विधानसभा अध्यक्ष प्रो दिनेश उरांव : संगठन की मजबूती से समाज और देश का कल्याण संभव है। उन्होंने तेली समाज के लोगों को कहा कि देने वाले और मांगने वाले आप ही लोग हंै। फिर अड़चन कहां है। मांग लीजिए।
केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत : तेली समाज गरीब वर्ग के लोगो का समूहिक विवाह करा रहा है, यह काफी सराहनीय कदम है। नोटबंदी को लेकर उन्होंने कहा कि नरेंद्र भाई मोदी ने जो ऐतिहासिक कदम उठाया है यह देश के गरीब वर्ग के लोगों के लिए हितकर है। तेली समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग की जाती रही है, जिसके लिए मुझसे जो हो सकेगा, मैं करूंगा।
कंचन को मिला 50 हजार का चेक
जतरा के मौके पर समाज के प्रतिभावान बच्चों को खेल और शिक्षा के लिए सम्मानित किया गया। तीरंदाजी के लिए कंचन कुमारी को विधानसभाध्यक्ष ने 50 हजार का चेक पुरस्कार स्वरूप दिया, प्रतिभा रानी, रामानंद साहु, ज्योति कुमारी, पूजा कुमारी, विकास साहू, प्रियंका, दीपक कुमार, अनिल और राजू कुमार को ट्रॉफी देकर मुख्यमंत्री और अतिथियों ने सम्मानित किया।
सीएम ने दिया जोड़ों को 21 हजार रुपये
सीएम रघुवर दास ने नवविवाहिता 23 जोड़ों को कन्यादान के तहत 21- 21 हजार रुपये प्रदान किये। समाज की ओर से भी उन्हें घर-गृहस्थी के सामान भेंट स्वरूप दिये गये।