लातेहार: सरकारी राशि में गड़बड़ी को लेकर मंगलवार को आयोजित जिला परिषद की बैठक में वरवाडीह और महुआड़ाड प्रखंड के चार मुखिया का वित्तिय शक्ति छीनते हुए दो मुखिया समेत एक कनिय अभियंता और तीन पंचायत सेवक पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्णय लिया गया। समाहरणालय के सभागार में जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वरवाडीह प्रखंड के केचकी और बरवाडीह पंचायत में 13 और 14 वें वित्तिय की राशि में बड़े पैमाने पर राशि की बंदरबांट का मामला उठाया गया। केचकी पंचायत की मुखिया जिलेबा देवी, बरवाडीह पंचायत की मुखिया सुनीता टोप्पो, कनिय अभियंता संजय कुमार पंचायत सेवक विजय शंकर राम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा गया है। वही महुआड़ाड़ प्रखंड के गढ़बुढ़नी पंचायत में सोलर प्लेट में गड़बड़ी के कारण मुखिया रेणू तिग्गा तथा पड़हाटोली पंचायत में सरकारी योजना में गड़बड़ी को लेकर मुखिया और पंचायत सेवक महेंद्र प्रसाद पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश बैठक में सर्वसम्मति से दिया गया। इसके अलावा लातेहार प्रखंड़ के पोचरा पंचायत में बने शौचालय निर्माण की जांच कराने का निर्देश दिया गया। वही 13 और 14 वें वित्त योजना की जांच धीरे-धीरे सभी प्रखंड़ो में कराने का निर्णय लिया गया। मनिका विधायक प्रतिनिधि लव कुमार दूवे ने झारखंड ट्राइबल वेलफेयर सोसायटी के द्वारा जिले में किये गये कार्याे की जांच कराने का मामला उठाया। बैठक में ड़ीड़ीसी अनिल कुमार सिंह, जिला सांसद प्रतिनिधि जयवर्धन सिंह, जिला परिषद सदस्य महेश सिंह, विनोद उरांव, संपतिया देवी, आशा देवी समेत सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।
सरकारी राशि की गड़बड़ी मामले में चार मुखिया समेत सात पर प्राथमिकी
Previous Articleशिक्षक ने चौथी कक्षा की छात्रा से किया दुष्कर्म
Next Article पांच छात्र अंतरराष्ट्रीय कराटे में लेंगे भाग
Related Posts
Add A Comment