रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में 14 साल तक स्थानीय नीति के नाम पर राजनीति होती रही। इस राजनीति ने राज्य को गर्त में धकेल दिया। राज्य कई साल पीछे चला गया। यहां के लाखों युवा रोजगार और नौकरी से वंचित हो गये। यदि 14 साल पहले ही स्थानीय नीति बन गयी होती, तो युवाओं को रोजगार मिलता और पलायन पर रोक लगती। उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति पर राजनीति करनेवालों की पहचान सरकार ने कर ली है। युवाओं से आह्वान किया कि वे भी ऐसे तत्वों से सावधान रहें, चाहे भाजपा या इससे संबंधित संगठन के ही क्यों ना हों। मुख्यमंत्री ने उक्त बातें गुरुवार को मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में रोजगार मेला के समापन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कहीं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पांच युवाओं को प्रतीकात्मक रूप से नियुक्ति पत्र सौंपा। दो दिनों तक चले मेले में 200 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले, जबकि सैकड़ों का चयन फाइनल लिस्ट में हुआ है। कार्यक्रम में विधायक डॉ जीतू चरण राम, विकास आयुक्त अमित खरे, उच्च शिक्षा सचिव अजय सिंह, कुलपति प्रो रमेश पांडेय, प्रतिकुलपति प्रो कामिनी कुमार, डीएसडब्ल्यू डॉ एससी गुप्ता, डॉ एके चौधरी, डॉ मंजू सिन्हा आदि मौजूद थे।
Previous Articleसावधान! अब रांची में भी छपने लगा जाली नोट
Next Article झारखंडियों की चिंता कर कोई अपराध नहीं कर रहे
Related Posts
Add A Comment