नयी दिल्ली: वैवाहिक मौसम के बावजूद सुस्त ग्राहकी के बीच आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 29,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। चाँदी 130 रुपये चमककर 42,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी।
वैश्विक स्तर पर गत दिवस सोने में मामूली तेजी रही। हालाँकि, सप्ताहांत पर आज वहाँ बाजार बंद रहे। स्थानीय स्तर पर डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार जारी तेजी से भी सोने पर दबाव है।
अमेरिका में रोजगार के कमजोर आँकड़े आने पर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को कारोबार के उत्तरार्द्ध में पीली धातु में तेजी लौट आयी। इससे अगले सप्ताह इसमें और सुधार की गुंजाइश बनी है। स्थानीय बाजार पर भी उसका असर देखे जाने की उम्मीद है।
लेकिन, दूसरी ओर यदि डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती का क्रम बना रहा तो वैश्विक बाजार की तुलना स्थानीय स्तर पर सोने पर कुछ दबाव रहेगा। विश्व स्वर्ण परिषद् की सालाना रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल देश में सोने की माँग 21 प्रतिशत कम होकर सात साल के निचले स्तर पर पहुँच गयी। हालाँकि, उसने इस साल इसमें सुधार की उम्मीद जतायी है।