रियो डी जनेरियो: दो बार फीफा द्वारा साल के बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी चुने जा चुके रोनाल्डीन्हो ने अपने पूर्व स्पेनिश क्लब बार्सिलोना का एम्बेसडर बनना स्वीकार कर लिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक बार्सिलोना ने इसकी पुष्टि कर दी है। इस करार के बाद रोनाल्डीन्हो बार्सिलोना की लिजेंड्स टीम के साथ दुनियाभर में मैच खेलेंगे। रोनाल्डीन्हो इसके अलावा क्लीनिक, ट्रेनिंग सेशन, इंस्टीट्यूशनल इवेंट्स में भी हिस्सा लेंगे।
अब इस करार के बाद यह संशय बन गया है कि क्या रोनाल्डीन्हो अब प्रतिस्पर्धी फुटबॉल में वापसी करेंगे। सितम्बर 2015 में रियो के क्लब फ्लूमिनेंसी के साथ करार खत्म होने के बाद से रोनाल्डीन्हो के साथ किसी क्लब ने पूर्णकालिक करार नहीं किया है। इस महीने की शुरुआत में रोनाल्डीन्हो के पूर्व ब्राजीलियाई साथी रिवाल्डो ने भी बार्सिलोना का दूत बनना स्वीकार किया था।