रांची: जेइपीसी की ओर से मंगलवार को खादगढ़ा, मधुकम, रातू रोड, में नव विकसित पंख कार्यक्रम के तहत विशेष प्रशिक्षण केंद्र खोला गया। इसका उद्घाटन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने किया। इस केंद्र का नियंत्रण राजकीयकृत मध्य विद्यालय हिंदी बालक पहाड़ीटोला के अधीन होगा। एक शिक्षिका को इस केंद्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस केंद्र में कुल 60 वैसे बच्चे, जो अभिवंचित क्षेत्र एवं वर्ग के है, उन्हें खोजकर नामांकित कराया जायेगा। अतिथियों का स्वागत क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी हकीमुद्दीन अंसारी ने किया। पंख प्रचार वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर राज्य परियोजना निदेशक मुकेश कुमार, अशोक सिंह, राजेंद्र केशरी, डॉ भीम प्रभाकर, शिक्षा पदाधिकारी रामाशीष पंडित, निशि प्रभा, प्रकाश उपाध्याय, कुमार रोहित, अनुराग सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
मंत्री ने बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने सभी माता पिता को हर हाल में बच्चे को स्कूल भेजने की अपील की। कहा कि सरकार पोशाक, भोजन, जूता, मौजा, बैग, कॉपी, किताब, छात्रवृत्ति दे रही है।
मंत्री ने दूसरे स्लम एरिया में केंद्र खोलने की बात कही। इसके लिए निगम से भूखंड आदि के लिए प्रक्रिया शुरू करने की बात
कही। कहा कि शिक्षक समर्पित भाव से लक्ष्य आधारित शिक्षण पर ध्यान दें।
Previous Articleइन्वेस्टर्स समिट से झारखंड में आयेंगे “10 लाख करोड़
Next Article दो बैंकों में दिनदहाड़े 51.30 लाख की लूट
Related Posts
Add A Comment