समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को लेकर बीजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा है कि ”कांग्रेस को बरदान मिला है कि अगर चुनाव हारना है तो राहुल गांधी को आगे कर दो” योगी ने ये भी कहा कि प्रदेश में इस बार के विधानसभा चुनाव में सपा का सफाया होने वाला है, जिसे देखते हुए अखिलेश ने कांग्रेस से गठबंधन कर लिया.

ताकि हार के बाद पूरा का पूरा ठीकरा कांग्रेस और राहुल पर थोप सके. आदित्यनाथ ने ये भी दावा किया कि 100 प्रतिशत गारंटी है पार्टी चुनाव हार जाएगी. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने पारिवार के नाम पर जो ड्रामा किया है उसे जनता कभी भूलेगी नहीं.

मौलवी पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि छोटी-छोटी बातों को लेकर फतवा जारी करने वाले मौलवियों से मैं पूछना चाहता हूं कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प के खिलाफ उन्होंने फतवा क्यों नहीं जारी किया है. जबकि ट्रम्प ने अपने देश अमेरिका में 7 मुस्लिम बहुल देशों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया है. बता दे कि हाल ही में कुछ दिग्गज मौलवी द्वारा बसपा के पक्ष में वोट डालने कि बात कही गई थी. अब देखना होगा की आगे क्या कुछ निकल कर सामने आता है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version