नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार रात नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के घर चोरो ने हाथ साफ कर दिया। कैलाश सत्यार्थी का घर कालका जी कैलाश कॉलोनी के अरावली अपार्टमेंट में है। बताया जा रहा है कि सत्यार्थी के घर में ताला लगा हुआ था, बावजूद इसके चोर घर में घुस कर आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया और सारा सामान चुरा कर फरार हो गया।

बताया जा रहा है कि कैलाश सत्यार्थी कुछ दिन पहले ही अमेरिका गए हुए थे, जानकारी के अनुसार चोरों ने सत्यार्थी को शान्ति के लिए मिले नोबल पुरस्कार को भी चुरा लिया। खबर है कि चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर में रखे जेवरात, कैश और कैलाश सत्यार्थी के नोबेल पुरस्कार की रेप्लिका लेकर भी फरार हो गया।

हालांकि मामले में अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। फिलहाल कैलाश सत्यार्थी विदेश में हैं।

कैलाश सत्यार्थी

बाल अधिकारों के लिए सत्यार्थी ने आवाज उठाई

दिसंबर 2014 में नोबेल पुरस्कार दिया गया

सत्यार्थी के साथ पाकिस्तानी कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई को संयुक्त रूप से ये सम्मान दिया गया

पाकिस्तान में लड़कियों की शिक्षा के लिए बेहतर काम के लिए मलाला को पुरस्कार

बचपन नाम की एक एनजीओ के जरिए कैलाश और उनकी टीम बच्चों के अधिकारों के लिए काम करती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version