हैमबर्ग:  किरियाकोस पापाडोपोउलोस के शानदार गोल की बदौलत हैम्बर्ग ने जर्मन लीग के 19वें दौर में बायर लेवरकुसेन को मात दे दी। लेवरकुसेन को शुक्रवार को अपनी लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी। वहीं हैम्बर्ग ने दो हार झेलने के बाद जीत की राह पर वापसी की है।

पहले हाफ में दोनों टीमों ने कई मौके गंवाए और फाउल भी किए। 11वें मिनट में लेवरकुसेन के गोलकीपर बर्नार्ड लेनो ने शानदार बचाव करते हुए मेर्गिन मावराज के शॉट को असफल दिया।

पहले हाफ में हैम्बर्ग एकमात्र मौका बना सकी। उसके लिए दूसरा हाफ भी चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन 76वें मिनट में किरियाकोस ने निकोलेई मुलर के किक पर शानदार हेडर के जरिए टीम के लिए पहला गोल मारा जो उसके लिए विजयी गोल साबित हुआ।

इस मैच के बाद हैम्बर्ग की टीम 16वें स्थान पर आ गई है जो निष्कासन के करीब का स्थान है। वहीं लेवरकुसेन की टीम नौवें स्थान पर है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version