हजारीबाग/बड़कागांव: राज्य बाल संरक्षण आयोग की टीम बुधवार को हजारीबाग व बड़कागांव का दौरा कर जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा, बाल संरक्षण संप्रेशन गृह व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का दौरा कर 12वीं की छात्रा गीता कुमारी के मौत मामले की जांच की। साथ ही बड़कागांव से लौटने के बाद परिसदन में अधिकारियों के साथ बैठक की। दो सदस्यीय टीम में रविंद्र कुमार गुप्ता उर्फ बब्लू गुप्ता, भूपन साहु शामिल थे। जांच टीम द्वारा विद्यालय की छात्राओं एवं कर्मचारियों से अलग-अलग पूछताछ की गयी। जांच के समय वार्डन संघमित्रा कुमारी के अनुपस्थित रहने के कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका। जांच टीम के सदस्यों ने बड़कागांव के थाना प्रभारी अकील अहमद से भी मामले के अनुसंधान के संदर्भ में जानकारी ली। जांच टीम ने पत्रकारों को बताया कि व्यवस्था में कमी नजर आयी है। इस संबंध में सरकार के समक्ष रिपोर्ट भेजी जायेगी। हर हाल में मेन्यू के आधार पर भोजन मिलना चाहिए। बच्चियों ने व्यवस्था को सही बताया लेकिन उनके अंदर भय का महौल देखा गया है। जिसे दूर करने की आवश्यकता है। पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने बताया कि विद्यालय से बाहर छात्राओं का ट्यूशन जाना गंभीर विषय है। मौके पर सीडीपीओ डा रेखा रानी, बीइइओ शिवशंकर प्रसाद, ठाकुर शिवेंद्र सिंह, अशोक यादव, दिलीप पासवान, बब्लू पासवान आदि लोग उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version