भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह के ‘कसाब’ वाले बयान पर कन्नौज से समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने श‌न‌िवार को गोंडा के मेहनौन क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोध‌ित करने के दौरान सरकार की उपलब्ध‌ियों को गिनवाने के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना भी साधा साथ ही उन्होंने ‘कसाब’का नया फुल फॉर्म भी बताया.

डिंपल ने कहा कि कसाब के क से से कंप्यूटर, स से स्मार्टफोन, ब से बहनों के ल‌िए बहुत सारी योजनाएं हैं. इस दौरान डिंपल ने यह बताया कि इस बार का यूपी विधानसभा चुनाव हमारे बच्चों के भव‌िष्य का चुनाव है. उन्होंने यह भी कहा प्रदेश में एंबुलेंस सेवा दी जा रही है.

जबकि उन्होंने ऐलान भी करते हुए कहा आगे प्रदेश में जानवरों के लिए भी एंबुलेंस और दवाई भी गांव में पहुंचाएगी जाएगी.

इतना ही नहीं डिंपल ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए यह भी कहा कि बीजेपी वाले कानून व्यवस्था पर झूठा बयान देते है. बीजेपी सरकार ने तो खुद ही यूपी के साथ सौतेला व्यवहार किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को यूपी के बेटा बताते हुए बीजेपी संसदों को बाहरी करार दिया.

आपको यह बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ‘कसाब’ का मतलब बताते हुए कहा है कि क का मतलब कांग्रेस, स का मतलब सपा और ब का मतलब बसपा है. उन्होंने बताया है कि यूपी को ‘कसाब’ से ही मुक्ति चाहिए.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version