मुंबई:  अभिनेता जैकी श्रॉफ बुधवार को 60 वर्ष के हो गए। लेकिन, उनके अभिनेता बेटे टाइगर श्रॉफ का कहना है कि उनके पिता इतनी उम्र के नहीं लगते। पिता के लंबे जीवन की प्रार्थना करते हुए टाइगर ने ट्विटर पर लिखा, “हैप्पी बर्थडे डैडी। लंबा जीवन पाएं। 60 वर्ष के नहीं लगते।”

जैकी को उनके फिल्मी दुनिया के दोस्त ‘भिड़ू’ कहकर भी बुलाते हैं। जन्मदिन पर उन्हें दिग्गज हस्तियों से शुभकामनाएं मिलीं। सितारों ने ट्विटर के माध्यम से उन्हें बधाई दी।

अनुपम खेर : जैकी को जन्मदिन की बधाई। आप ऐसे व्यक्ति हैं, जो हमेशा खुशियां बाटते हैं। सदैव खुश रहें। प्यार।

करण मल्होत्रा : मैंने जिनके साथ काम किया है, उनमें सबसे प्यारे व्यक्ति को जन्मदिन की बधाई।

जैकी श्रॉफ को प्यार।

साजिद खान : 60 वर्षीय युवा जैकी श्रॉफ को जन्मदिन की बधाई। लव यू जग्गू दा। इंजन चालू रखिए।

रोहित रॉय : सबसे अच्छे दोस्त को जन्मदिन मुबारक हो। दादा तो सिर्फ एक ही है। आपको प्यार।

विवेक आनंद ओबेरॉय : ‘छावा’ जग्गू दादा को जन्मदिन की बधाई। आपका वर्ष शानदार रहे। आप सही मायने में असली हीरो हैं।

तनिषा मुखर्जी : कूलेस्ट, हाटेस्ट व्यक्ति को जन्मदिन की बधाई। किसी का भी ‘इश्टाइल’ आपसे बेहतर नहीं है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version