हजारीबाग/गोड्डा: भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने की अपनी मुहिम में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) को शुक्रवार को दो सफलताएं हासिल हुईं। एसीबी की टीम ने शुक्रवार को हजारीबाग से गोरहर थाना प्रभारी सुनील कुमार झा को घूस लेते अरेस्ट किया है। वहीं, एसीबी ने गोड्डा से मेहरमा के बीसीओ शंकर प्रसाद सिंह को भी घूस लेते पकड़ा है।
मांगे थे “20 हजार : एसीबी के एसपी ने बताया कि हजारीबाग के गोरहर निवासी झुठी भुइयां से सुनील कुमार झा ने उनका एक केस निपटाने के लिए 20 हजार रुपये की मांग की थी। ट्रैक्टर को रखने को लेकर उनका पड़ोसी से विवाद था।

ट्रैक्टर झुठी भुइयां का था, जिसे रखने को लेकर उनका विवाद पड़ोसी कुंती देवी से हो रहा था। इस मामले को लेकर झुठी भुइयां ने गोरहर थाने में केस फाइल किया था, जिसके समाधान के लिए थाना प्रभारी ने परिवादी से यह रकम मांगी थी। अंत में मामला छह हजार में तय हुआ। इसकी सूचना एसीबी को दी गयी। इसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने थाना प्रभारी को छह हजार रुपये नकद लेते हुए अरेस्ट कर लिया।
इधर, गोड्डा के मेहरमा प्रखंड के बीसीओ शंकर प्रसाद सिंह को एसीबी ने 10 हजार रुपये घूस लेते हुए अरेस्ट किया। शंकर मनरेगा का कामकाज भी देखते हैं। दोनों घूसखोर अधिकारियों को एसीबी ने स्पेशल कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version