रांची: 16-17 फरवरी को राजधानी में होनेवाले इन्वेस्टर्स समिट में देश-विदेश के निवेशक हिस्सा लेंगे। इस दौरान निवेश के इच्छुक निवेशकों को जमीन भी उपलब्ध करायी जायेगी। समिट से पहले सभी जिलों में जमीन चिह्नित की जा रही है, ताकि निवेशकों को तत्काल जमीन उपलब्ध करायी जा सके। रांची जिले के विभिन्न अंचलों में अभी तक कुल 661 एकड़ जमीन चिह्नित कर सूची जियाडा को सौंपी जा चुकी है, जबकि लगभग 30 एकड़ भूमि लेने की प्रक्रिया जारी है।
कमेटी तय कर रही दर : चिह्नित जमीन को झारखंड इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (जियाडा) के हवाले किया जा रहा है, ताकि अथॉरिटी प्रस्तावित कारखानों को जमीन दे सके, जो निवेशक रांची में उद्योग लगाना चाहेगा, उसे जियाडा ही जमीन आवंटित करेगा। इसके लिए डीसी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनायी गयी है, जो जमीन की दर तय कर रही है।

ऐसे बनेगा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर
रांची रिंग रोड के बाहर विभिन्न ब्लॉकों में जमीन चिह्नित की गयी है, ताकि कोई इंडस्ट्री लगे, तो ट्रांसपोर्टिंग की समस्या ना हो। रांची की चारों ओर इंडस्ट्री लगती है, तो पूरी राजधानी की कनेक्टिविटी बाहरी क्षेत्रों से होगी।
यहां मिली है जमीन
अनगड़ा 69 एकड़
ओरमांझी 87 एकड़
खलारी 46 एकड़
नामकुम 97 एकड़
बुढ़मू 50 एकड़
रातू 05 एकड़
चान्हो 50 एकड़
नामकुम (सोढ़ा) 210 एकड़
बड़गाईं (होटवार) 27 एकड़

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version