नयी दिल्ली:  नोटबंदी की घोषणा के बाद पिछले साल 09 और 10 नवंबर को पुराने नोटों के बदले कथित रूप से ब्लैक में 55 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक तथा खुले बाजार में 31 हजार रुपये से ऊपर बिकने के बाद आज पहली बार दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 30 हजार के पार पहुँच गया।
गत 10 नवंबर काे बाजार में आयकर विभाग की छापेमारी के विरोध में 17 दिन स्थानीय सर्राफा कारोबारियों ने दुकानें की नहीं खाेलीं।
28 नवंबर को जब बाजार खुला तो सोना 29,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया था। इसके बाद आज पहली बार यह 30 हजारी हुआ है। वैवाहिक ग्राहकी आने से पीली धातु 225 रुपये चमककर 30,175 रुपये प्रति दस ग्राम पर तथा चाँदी 200 रुपये की तेजी के साथ 43,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी।

विदेशी बाजारों में गत दिवस दोनों कीमती धातुओं में मजबूती से भी स्थानीय बाजार में इनमें तेजी रही। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को सोना हाजिर 8.30 डॉलर चढ़कर 1,257.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 6.60 डॉलर की बढ़त में 1,258 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी के नये वित्त मंत्री स्टीवेन मनुचिन के इस बयान के बाद कि ट्रंप सरकार की नयी नीतियों का असर पहले साल में सीमित ही रहेगा, सोना साढ़े तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी भी 0.20 डाॅलर मजबूत होकर सप्ताहांत पर 18.34 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version