वेलिंगटन: न्यूजीलैंड में 23 सितंबर को आम चुनाव कराएं जाएंगे। प्रधानमंत्री बिल इंग्लिश ने बुधवार को यह घोषणा की। इंग्लिश ने 12 दिसंबर को जॉन की से प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला था। जॉन को पारिवारिक कारणों की वजह से इस्तीफा देना पड़ा था।

प्रधानमंत्री बिल इंग्लिश ने कहा 23 सितंबर को आम चुनाव कराएं जाएंगे

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, इंग्लिश ने इसकी घोषणा साल 2017 की पहली कैबिनेट बैठक के बाद की। वह कंजर्वेटिव नेशनल पार्टी के लगातार चौथे कार्यकाल के लिए चुनाव में लोगों से समर्थन मांगेंगे। कंजर्वेटिव नेशनल पार्टी साल 2008 से सत्ता में है।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि मौजूदा संसद को भंग किए जाने से पहले 17 अगस्त को इसके अंतिम सत्र का आयोजन किया जाएगा। इस अंतिम सत्र को पहले नवंबर में आयोजित किया जाना था। न्यूजीलैंड में संसद के लिए हर तीन साल पर मतदान किया जाता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version