नयी दिल्ली : महंगी कारों के शौकिनों के लिए यह खबर निराश करने वाली है। जी हां दुनिया की मंहगी कारों की निर्माता कंपनी BMW अब अपनी लग्जरी कार ‘रोल्स रॉयस फैंटम’ का प्रोडक्शन बंद करने वाली है।

बीते 13 सालों से लग्जरी के आयाम गढ़ती आ रही यह कार अपनी बेहतरीन लुक और शानदार इंटीरियर के लिए दुनिया भर में बेहद पसंद की जाती है। इस कार की खासियत यह भी है कि कंपनी ने इस शाही कार को दुनिया में सिर्फ गिने चुने लोगों को ही बेचा है। बता दें कि कंपनी कार बेचने से पहले खरीदने वाले व्यक्ति की गुडविल पर भी ध्यान देती थी।

गौरतलब है कि 2003 में लग्जरी कारों की निर्माता कंपनी BMW ने रोल्स रॉयस का अधिग्रहण कर लिया था।

अब बदलते हुए मार्केट और नई जनरेशन को देखते हुए BMW ने रोल्स रॉयस के प्रोडक्शन को बंद करने का फैसला लिया है। कंपनी की योजना कार में कुछ बड़े बदलाव करके नए रुप में लॉन्च करने की है, जिसमें हाईब्रिड टेक्नॉलोजी का इस्तेमाल और V12 इंजन लगाना प्रमुख है।

अपने शाही अंदाज और इंटीरियर के लिए पहचानी जाने वाली ‘रोल्स रॉयस फैंटम’ का प्रोडक्शन बंद होना लग्जरी कारों के शौकीनों के लिए बड़ा झटका है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version