बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश और रुक्मिणी सहाय गुरुवार 9 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों लवर्स राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर के रैडिसन ब्लू होटल में ऑफिशियली एक दूसरें के हो जाएंगे. शादी की तैयारी जोरों पर चल रही हैं.

समारोह में परिवार, दोस्तों सहित करीब 500 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. नील ने कहा, “यह बहुत अच्छा है कि सब घर वाले एक साथ इकट्टे होंगे. मैंने अपने खानदान में हर एक सदस्य को बुलाया है. यह दिन बिल्कुल फैमिली होलीडे की तरह होगा.”

शादी से एक दिन पहले कुछ रस्में पूरी की गई और नील ने उस मौके की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

नील ने घुटने के बल बैठकर रुक्मिणी को हमेशा खुश रखने की कसम खाई. वहीं रुक्मिणी ने भी कहा, “तुम मेरे सपनों के राजकुमार हो.”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version