देवरिया: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत पांचवे चरण के चुनाव प्रचार का आज शनिवार को आखिरी दिन है। इस क्रम में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने यहां देवरिया में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी और पीएम मोदी के साथ-साथ अपने तमाम विरोधियों को निशाने पर लिया।

रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने बीजेपी को भारतीय जुमला पार्टी करार दिया और दावा किया की बीजेपी को बसपा ही हरा सकती है। उन्होंने श्मशान, कब्रिस्तान और गधे पर जारी राजनीति को घिनौना बताते हुए बीजेपी पर हवा हवाई बातें करने का आरोप भी लगाए।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के उस बयान पर पलटवार करते हुए माया ने शाह से सवाल किया कि भाजपा शासित राज्यों में दूध की नदियां बह रहीं है क्या?

उन्होंने अमित शाह से सवाल किया किया क्या भाजपा शासित राज्यों में कत्ल खाने बंद हो गए?

आपको बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अपनी कई चुनावी भाषणों में यूपी मे चल रहे कत्ल खाने पर सवाल खड़े करते हुए कहा हा कि भाजपा की सरकार आने के अगले दिन ही ऐसे सभी कत्ल खानों को बंद करा दिया जाएगा। इसके साथ ही शाह ने यह भी कहा था कि भाजपा की सरकार में दूध और घी की नदियां बहेंगी।

तो वहीं मायावती ने एक बार फिर से मुसलमानों को अपने पक्ष में वोट डालने के अपील करते हुए कहा कि अगर यहां के मुस्लिम वोटर समाजवादी पार्टी को वोट देते हैं तो इससे बीजेपी को ही फायदा होगा। तो वहीं माया ने पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले को राजनीतिक स्वार्थ के लिए लिया गया फैसला करार दिया है।

आपको बता दें कि यूपी में कुल 7 चरण में विधानसभा चुनाव होने है, जिनमें से 4 चरण के चुनाव संपन्न हो गए है, जबकि पांचवे चर के वोटिंग 27 फरवरी को होगी। बता दें कि पांचवे चरण में प्रदेश के 11 जिलों के 51 विधानसभा सीटों पर मतदान कराए जाएंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version