रांची: सीसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मियों को सेवानिवृत्ति के बाद विदाई दी गयी। सीसीएल परिवार की ओर से विचार मंच में इसे लेकर सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। सेवानिवृत्त होनेवालों में रेखा सिंह, बेंजामिन पॉल, बलदेव साहू, सीवीएन गंगाराम, एससी झा, एमके मिश्रा, एसपी रॉय, एके रॉय चौधरी, अनिल कुमार शर्मा, सदानंद गोराई, साहदेब कुंडु, कार्तिक मिश्रा, नागेश्वर राय, विक्रम प्रसाद शाह, शंकर उरांव, सुधा देवी, मुनी साव शामिल हैं।

इस अवसर पर समारोह में मुख्य अतिथि सीसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) सुबीर चंद्रा ने सेवानिवृत्त कर्मियों को पुष्पगुच्छ, शॉल, श्रीफल, स्मृति चिह्न, आदि देकर सम्मानित किया। सेवानिवृत्त कर्मियों को पौधा प्रदान किया गया, ताकि वे अपने घर में उसका रोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने में अपनी सहभागिता दें। पूरे सीसीएल से जनवरी 2017 में 252 कर्मी सेवानिवृत्त हुए, जिन्हें क्षेत्रों में भी सम्मान समारोह का आयोजन कर विदाई दी गयी। इस मौके पर सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्र, महाप्रबंधक (कल्याण), वीएन प्रसाद, महाप्रबंधक (प्रशासन) गोपाल प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version