रांची: मोमेंटम झारखंड को लेकर खेलगांव में पुलिस की ट्रेनिंग शुरू हो गयी है। खेलगांव में रांची के एसएसपी कुलदीप द्विवेदी समेत अन्य सीनियर आॅफिसर्स यह जानकारी दे रहे हैं कि किस तरह से 16 और 17 फरवरी को आयोजित होनेवाले मोमेंटम झारखंड में सुरक्षा की कमान संभाली जायेगी।
खेलगांव में करीब 4000 अधिकारियों और जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। पांच आइपीएस रैंक के अधिकारियों को खेलगांव के सुरक्षा अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है। यहां सभी आने वाले 2000 से अधिक डेलीगेट्स की सुरक्षा में पुलिस जवान तैनात रहेंगे। इनमें डीआइजी स्तर के अधिकारी लगे हुए हैं। जैप डीआइजी सुधीर झा यहां सुरक्षा के प्रभार में हैं। मोमेंटम झारखंड के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती होगी। किसी भी बाहरी की मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसके लिए स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के अंदर पुलिस थाना भी बनाया गया है।
ग्लोबल समिट को लेकर सभी एसपी को अलर्ट जारी
पुलिस मुख्यालय की ओर से ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट को लेकर सभी जिलों के एसपी को अलर्ट जारी किया गया है। सभी एसपी को निर्देश दिया गया है कि 14 से 17 फरवरी तक पुलिस को अलर्ट पर रखा जाये, जिससे राज्य के किसी भी जिले में कोई बड़ी वारदात ना हो। इस दौरान देश-विदेश के उद्योगपति रांची में रहेंगे। इस दौरान कोई बड़ी घटना होने से राज्य की छवि खराब होगी।
तीन पाली में तैनात रहेगी पुलिस
कार्यक्रम को लेकर विभाग की ओर से पुलिस कर्मियों की ड्यूटी को बांट दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान पुलिस तीन पाली में ड्यूटी करेगी। इसमें पहली ड्यूटी सुबह छह से दो बजे तक रहेगी। दूसरी पाली दो से रात्रि दस बजे तक। तीसरी पाली रात दस से प्रात: छह बजे तक रहेगी। इसके साथ ही विभाग ने जिस जोन में जिन पदाधिकारियों को तैनात किया है, उनका नाम और फोन नंबर भी जारी कर दिया है। कार्यक्रम को देखने पहुंचने वालो को डेढ़ घंटे पहले ही वहां प्रवेश करना होगा। इसके बाद किसी का भी प्रवेश नहीं होने दिया जायेगा। वहीं बड़ी गाड़ियो को रामगढ़ से गोला और फिर सिल्ली मार्ग से बुंडू प्रवेश करने को कहा गया है। बस स्टैंड से छूटने वाली बसें सड़कों पर नही रूकेंगी। यदि बसें सड़कों पर रुकती हंै तो मौजूदा ओपी प्रभारी इसकी जवाबदेही लेंगे।