धनबाद: बुधवार को डीसी की अध्यक्षता में माडा के बाजार फीस में विकास मद में प्राप्त राशि से योजना चयन से सबंधित बैठक आयोजित हुई। बैठक में 46.12 करोड़ की योजनाओं की स्वीकृति दी गयी। तोपचाँची झील एवं गेस्ट हाउस का सौंदर्यीकरण, मोहलबनी के शवदाह गृह का जीर्णोद्वार, दामोदर नदी पर तेलमोच्चों पुल के समीप नदी के दोनो तरफ शमशान घाट का जीर्णोद्वार समेत कुल 8 योजनाओं की स्वीकृति दी गयी। बैठक में एमडी. माडा, निदेशक एनईपी बोकारो, आईओसीएल के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
इन योजनाओं को मिली स्वीकृति
*तोपचांची झील एवं गेस्ट हाउस का सौंदर्यीकरण
*मोहलबनी के शवदाह गृह का जीर्णोद्वार
*दामोदर नदी पर तेलमोच्चों पुल के समीप नदी के दोनो तरफ शमशान घाट का जीर्णोद्वार
*बेकारो स्थित गरगा पुल के शवदाह गृह का जीर्णोद्वार
*माडा के जामाडोबा जल संयत्र के पाइप लाइन मरम्मति एवं रख रखाव के कार्यो की स्वीकृति
*सांसद धनबाद की अनुशंसा के आलोक में सरायढेला मेन रोड से डा0 मित्तल के घर होते हुए न्यू कॉलोनी मोड़ तक लगभग 1600 फीट सड़क निर्माण की स्वीकृति
*सांसद धनबाद की अनुशंसा पर समसेर नगर से जाहुर इंजीनियर के घर तक लगभग 400 फीट जर्जर सड़क का मरम्मति की स्वीकृति
* सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल नावाडीह पर मुख्य सड़क से स्कूल तक आने-जाने वाले सड़क का निर्माण की स्वीकृति दी गयी।