धनबाद। केंदुआडीह में लगातार हो रहे कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के रिसाव को रोकने के लिए अलग-अलग संस्थानों से आए विशेषज्ञों की टीम मंगलवार से ही लगातार लगी हुई है। प्रभावित क्षेत्र के भूगर्भ में नाइट्रोजन फाइलिंग के लिए जारी बोरहोल का जयजा लेने बुधवार को धनबाद के विधायक राज सिन्हा पहुंचे।
उन्होंने विशेषज्ञों के कार्यो का जायजा लेने के बाद कहा कि वैज्ञानिकों से इस संबंध में बात करने पर पता चला है कि जल्द ही गैस पर काबू पा लिया जायेगा। जिस स्थल पर बोरिंग हो रही है उस स्थल पर मिथेन गैस की भी काफी मात्रा पाई गई है। अगर इस पर पूरी तरह सफलता मिल जाएगी तो आगे भी दो-तीन चिन्हित जगहों पर इसी तरह बोर हॉल का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गैस को रोकने को लेकर जिस तरह से कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है उसे देख अब स्थानीय प्रभावित लोग भी राहत की सांस लेने लगे है। क्योंकि गैस का तापमान काफी घट चुका है।
इस दौरान उन्होंने विस्थापन पर कहा कि पहले गैस निकाला जाये, तब बैठकर बात होंगी। सबसे बड़ी समस्या तो यहाँ के लोगों में रोजगार की है। लोग यहां पीढ़ी दर पीढ़ी से रह रहे हैं। अब ये कहा जाएगे। प्रबंधक द्वारा साजिश की तहत हटाना उचित नहीं है। इन लोगों को सरकार मुआवजा एवं सुरक्षित पुनर्वास दें। वहीं, मौके पर मौजूद सिंफर के वैज्ञानिक नीरज कुमार ने कहा कि कार्य प्रगति पर है, जल्द ही गैस पर काबू पा लिया जाएगा।

