रांची: गरीबों और आदिवासी समाज को रोजगार के लिए अब कहीं नहीं जाना होगा। अब राज्य की जनता पांच-सात हजार रुपये की नौकरियों के लिए बिचौलियों का शिकार नहीं बनेगी, क्योंकि मोमेंटम झारखंड से राज्य में रोजगार के लिए अपार संभावनाओं का सृजन होगा। उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं। उन्होंने कहा कि झारखंड मोमेंटम ग्लोबल इंवेस्टर समिट के आयोजन से अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनी राज्य में आयेगी, जिससे राज्य के लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार को एक अंग्रेजी न्यूज चैनल को दिये गये इंटरव्यू में बोल रहे थे। उन्होंने नोटबंदी के प्रश्न पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले का झारखंड की जनता ने स्वागत किया है। नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा दोनों को ही बड़ा लाभ होगा। साथ ही आतंकवाद और नक्सलवाद की कमर टूट जायेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड डिजिटल और कैशलेस इंडिया की राह पर तेजी से चल पड़ा है। सीएम रघुवर ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट से झारखंड में अच्छे दिन आयेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version