नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को लेकर एक नया खुलासा हुआ है। एक आरटीआई के जरिये सामने आया है क़ि उत्तराखंड सरकार ने विराट कोहली को 60 सेकंड के टूरिजम वीडियो के लिए साल 2015 में 47.19 लाख रुपये दिए थे। ये आरीटीआई एक बीजेपी के सदस्य द्वारा दाखिल की गई थी।
गौरतलब है कि विराट को उत्तराखंड सरकार द्वारा ब्रैंड अम्बेसडर बनाया गया था। उत्तराखंड टूरिज्म की इस एड के लिए विराट को केदारनाथ रिलीफ फंड द्वारा पैसे दिए गए थे जोकि साल 2013 में आई बाढ़ के बाद पीड़ितों की मदद के लिए बनाया गया था। लेकिन विराट कोहली के एजेंट और कॉर्नर स्टोन स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट बंटी सजदेह का कहना है कि उन्हें अब तक कोई पैसे नहीं दिए गए हैं।
जबकि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत के मीडिया अडवाइजर सुरेंद्र कुमार ने कहा कि ये आरोप बेबुनियाद है। हमारे लिए राज्य के टूरिज्म को प्रमोट करना भी जरूरी है लेकिन केदारनाथ का पुर्नविकास सरकार की प्राथमिकता थी। ये सब बीजेपी द्वारा रची गई साजिश है क्योंकि वे जानते हैं कि वह राज्य में हार रहे हैं इसलिए वह भड़ास निकालने के लिए एेसे हथकंडे अपना रहे है।