स्वरा भास्कर की फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ का ट्रेलर सामने आ गया है। ट्रेलर में जहां आपको अनारकली के ठुमके और उसके गाने का रंग दिखाई देगा, तो वहीं उसके संघर्ष की एक झलक भी देखने को मिलेगी।

ट्रेलर में साफ पता चल रहा है कि स्वरा भास्कर यानी अनारकली को एक नाचने-गाने वाली मानकर कुछ लोग उसके शरीर पर भी अपना हक समझते हैं और उन लोगों से ही अनारकली के संघर्ष की कहानी शुरू होती है। ट्रेलर में स्वरा के साथ संजय मिश्रा और पंकज त्रिपाठी के दमदार अभिनय की भी झलकी दिखाई देगी।

इस फिल्म में स्वरा भास्कर आरा जिले की एक देसी गायिका का किरदार निभा रही हैं, जो मेलो, शादी-ब्‍याह और स्‍थानीय आयोजनों में गाती है।

फिल्म का निर्देशन अविनाश दास ने किया है। फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी।

इससे पहले फिल्म के टीजर और पोस्टर ने काफी धमाल मचाया था। फिल्म का टीजर सोनम कपूर ने रिलीज किया था, वहीं फिल्म का ऑफिशियल पोस्टर करण जौहर ने लॉन्च किया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version