मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने शनिवार को अपना मंत्रीमंडल विस्तार किया. इस बार तीन नए लोगों को मंत्रीमंडल में शामिल किया गया है. राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नारायण सिंह कुशवाह, जालम सिंह पटेल और बालकृष्ण पाटीदार को नए मंत्री के रुप में शपथ दिलाई.
नारायण सिंह कुशवाह ने कैबिनेट मंत्री के रुप में शपथ ली. वहीं दो अन्य लोगों को राज्यमंत्री बनाया गया है. कुशवाह मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चम्बल क्षेत्र से आते हैं जबकि जालम सिंह पटेल महाकौशल क्षेत्र के रहने वाले हैं. वहीं बालकृष्ण पाटीदार एमपी के निमाड़ अंचल क्षेत्र से हैं.
बता दें कि जालम सिंह पटेल बीजेपी नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के छोटे भाई हैं. पटेल नरसिंहपुर से विधायक हैं. वहीं पाटीदार खरगोन से और कुशवाह ग्वालियर दक्षिण सीट से विधायक हैं. हालांकि मंत्रीमंडल में मंत्रियों के लिए छह पद खाली थें लेकिन तीन ही नए चेहरों को शामिल किया गया. शिवराज सरकार का यह आखिरी मंत्रीमंडल विस्तार है.