कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए ‘सफाई’ अभियान और तेज करेगी। उन्होंने दावा किया कि सिर्फ भ्रष्ट लोगों को ही उनसे परेशानी थी जबकि ईमानदारों को ‘चौकीदार’ पर भरोसा है। बता दें कि प्रधानमंत्री हरियाणा में कई योजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने देश के पहले आयुष विश्वविद्यालय का भी उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री ने ‘स्वच्छ शक्ति 2019’ कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अभियान के प्रति लोगों से समर्थन मांगा। यह कार्यक्रम इस साल 2 अक्टूबर तक देश को खुले में शौच से मुक्त बनाने और स्वच्छता के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण महिलाओं की भूमिका को रेखांकित करने के मकसद से आयोजित किया गया था।
इशारों ही इशारों में कांग्रेसियों पर साधा निशाना
मोदी ने कहा, ‘2014 में, आपने एक ईमानदार और पारदर्शी सरकार के लिए वोट दिया। बिचौलियों और गरीबों के अधिकार छीनने वालों को सभी व्यवस्थाओं से बाहर कर दिया गया। देश में हर ईमानदार आदमी इस चौकीदार पर भरोसा करता है लेकिन जो भ्रष्ट हैं, उन्हें मोदी से परेशानी है। मोदी ने कहा कि हरियाणा में कुछ लोग अपने खिलाफ जारी जांच एजेंसियों की पड़ताल से परेशान हैं।’