नई दिल्ली: चीन ने गुरुवार को मीडिया में आईं उन खबरों का खंडन कर दिया जिनमें कहा गया था कि पेइचिंग पाकिस्तान को अपना पहला एयरक्राफ्ट कैरियर ‘लाउनिंग’ बेचने की योजना बना रहा है। चीन ने कहा है कि दूसरे देशों को अपने नेवी जहाज एक्सपोर्ट करने से पहले कड़े निश्चित सिद्धान्तों का पालन करना होता है।
10 फरवरी को पाकिस्तान के एक अखबार ने चीनी और रूसी मीडिया रिपोर्टिस के हवाले से खबर दी थी, ‘चीनी सरकार ने अपना पहला और इकलौता एयरक्राफ्ट पाकिस्तान को बेचने का फैसला किया है…पाकिस्तान नेवी की क्षमता बढ़ाने के लिए अनापेक्षित दामों में इसे दिया जा रहा है।’ चीन के इस कदम से पाकिस्तान की नेवी भारत की तुलना में ज्यादा दमदार बनेगी। भारतीय नेवी के पास ऑपरेशन एयरक्राफ्ट कैरियर है। रिपोर्ट में आगे कहा गया कि ‘लाउनिंग’ को बड़े स्तर पर अपग्रेड करने के बाद इसे पाकिस्तान को रीसेल किया जाएगा।
इस रिपोर्ट पर बयान देने पर चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनाइंग ने कहा, ‘मैंने अभी तक वह रिपोर्ट नहीं देखी है, जिसके बारे में आप बात कर रहे हैं। लेकिन दूसरे देशों को अपने नेवी जहाज बेचने के दौरान चीन हमेशा से अपने नियम और सिद्धान्तों का पालन करता रहा है।’