नई दिल्ली: गैंगवॉर के चलते दिल्ली की सड़कों पर दस दिनों में 2 युवकों की गोलियों से छलनी करके सनसनी फैलाने वाले गैंग को सुबह स्पेशल सेल की टीम ने रोहिणी इलाके में घेर लिया। पुलिस का दावा है कि इस दौरान दोनों तरफ से गोलियां चलीं। तीन बदमाशों के पांव में गोली लगी, जिन्हें अस्पताल पहुंचा दिया गया। उनकी हालत ठीक है। दो पुलिसकर्मियों की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोलियां लगीं।
मौके से कुल पांच बदमाश काबू आए, जिनसे पांच लोडेड पिस्टल रिकवर हुई हैं। आरोपियों में एक 17 साल का किशोर भी है, जो दोनों मर्डर के दौरान गैंग के साथ मौजूद था। यह एनकाउंटर सुबह 5 बजे रोहिणी के सेक्टर-10 में स्वर्ण जयंती पार्क के पास हुआ। स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव ने बताया कि चार आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं। उनकी पहचान रोहतक निवासी सुनील उर्फ भूरा (21), भिवानी जिले के सुखविंद्र उर्फ संजू (24), सोनीपत के रवींद्र (34) और बहादुरगढ़ के अर्पित छिल्लर (20) के तौर पर हुई है। पांचवां आरोपी नाबालिग है। वह दिल्ली के बवाना इलाके का रहने वाला है। एनकाउंटर के चलते सुनील, सुखविंद्र और अर्पित के पांव में गोली लगी है। पुलिस की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।