हिमांशु रंजन
बसिया। पुलवामा में शहीद विजय सोरेंग की आदमकद प्रतिमा का अनावरण कुम्हारी उच्च विद्यालय के परिसर में पूरे सम्मान के साथ किया गया। शहीद की प्रतिमा का अनावरण शहीद के माता पिता, भाई, पत्नी एवम बच्चो की उपस्थिति में झारखंड विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव और वरीय आइपीएस आइजी संजय आनंद लाटकर के हाथों माल्यापर्ण कर हुआ। शहीद की प्रतिमा पर शहीद के परिवार के सदस्य और अन्य लोगों के द्वारा भी माल्यापर्ण किया गया। सीआरपीएफ के जवानों द्वारा सलामी दी गयी। स्कूल के बच्चों द्वारा बैंड पर शौर्य धुन बजाया गया। सीआरपीएफ द्वारा विद्यालय में शहीद की स्मृति में एक पट्टिका भी लगायी गयी और इसका अनावरण किया गया। सीआरपीएफ द्वारा शहीद के याद में विद्यालय में एक पुस्तकालय की स्थापना की गयी है जिसका विधानसभा अध्यक्ष द्वारा फीता काटकर उदघाटन किया गया। पुस्तकालय के संबंध में स्पीकर डॉ दिनेश उरांव को आईजी संजय आनंद लाटकर ने विस्तार से बताया। इस पुस्तकालय में भारत के सम्पूर्ण युद्ध व हमलों से संबंधित पुस्तक व प्रतियोगिता परख पुस्तके भी उपलब्ध है। इसके साथ ही शहीद विजय सोरेंग की संक्षिप्त रूप में जीवन गाथा मौजूद है। इसके उपरांत स्कूल परिसर में बने मंच पर स्पीकर द्वारा शहीद के पिता को पुष्पगुच्छ ओर शहीद विजय सोरेंग की संक्षिप्त जीवनी देकर अभिवादन किया गया।इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद के परिवार के सदस्यों, उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद विजय सोरेंग और साथियों ने 14 फरवरी को देश के लिए कुबार्नी दी है। विजय सोरेंग के साथ 40 राष्ट्र भक्तों को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं जो शहीद हुए उनको नमन करें। देश प्रेम की भावना को आगे बढ़ाने का कार्य करें। जिस तरह विजय सोरेंग की पढ़ाई हुई और आज स्कुल में सीआरपीएफ के द्वारा आदमकद प्रतिमा की स्थापना यहां की गयी है। सीआरपीएफ का आभार व्यक्त करता हूं। आइजी ने बताया कि विजय सोरेंग की स्मृति में बनाये पुस्तकालय में टेबल,कुर्सी,सोलर लाइट,ज्ञानवर्धक पुस्तके है। आज हम शहीद को नमन कर रहे है। याद कर रहे है। सीआरपीएफ द्वारा 45 यूनिट रक्तदान भी किया गया।और जानकारी देते हुए आईजी ने बताया कि सीआरपीएफ सबसे ज्यादा झारखंड में तीन हजार यूनिट रक्त डोनेट किया है। सीआरपीएफ द्वारा रात में भी उठकर रक्तदान की जाती है। इस क्षेत्र के तेरह लड़को ने सीआरपीएफ में बहाली हेतु आवेदन किया है यही सच्ची श्रद्धांजलि विजय सोरेंग को होगी। झारखंड के 145 विद्यालयों में सीआरपीएफ द्वारा पुस्तकालय का स्थापना की गई है। इस विद्यालय परिसर में पौधारोपण की गई जिसकी देखभाल की जिम्मेदारी बच्चो ओर शिक्षकों को देते है। ताकि छाया ही नहीं बल्कि जब भी फल हम खायेंगे हमे शहीद विजय सोरेंग का बलिदान याद आये। इनसे प्रेरणा लेते हुए देश से आतंकवाद और उग्रवाद उन्मूलन को खत्म करने की प्रेरणा लेते रहेंगे। इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ के डीआईजी मनीष सच्चर, डीएस राठौड़, कमांडेंट संजय कुमार सिंह, 218 बटालियन के कमाडेंट एच रंजीत सिंह,94 बटालियन के कमाडेंट श्रीराजकुमार, शहीद के पिता बिरिस सोरेंग, माता लक्ष्मी सोरेंग, पत्नी कामेर्ला सोरेंग और विमला देवी, भाई संजय सोरेंग, शहीद के सभी बच्चे, हफिंद्र सिंह, सीओ संतोष बैठा, अमर पांडेय, चिकित्सा प्रभारी डॉ विजय लकड़ा, डॉ रश्मि मिश्रा समेत क्षेत्र के गण्यमान्य लोग, विद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षक उपस्थित थे।