रामगढ़। शहर के झंडा चौक स्थित प्राचीन महावीर मंदिर के सभागार में 27 फरवरी को भाजपा महिला मोर्चा की नगर कमेटी के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन और चूल्हा का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त राजेश्वरी बी उपस्थित हुईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महिला मोर्चा की नगर अध्यक्षा सारिका राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गरीब परिवार से आते हैं। इस कारण वह गरीबों का दुख-दर्द बेहतर समझते हैं। उनके दूरदर्शी सोच के कारण ही देश में उज्ज्वला योजना की शुरूआत हुई है। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा जिले में उज्ज्वला योजना के तहत 75 हजार से ज्यादा गैस कनेक्शन दिये गये हैं। उन्होंने कहा सरकार के द्वारा जिले में 65000 गैस कनेक्शन बांटने का लक्ष्य रखा गया था। हमने उस लक्ष्य से काफी अच्छा काम किया है। उपायुक्त ने जिले में चल रही पेयजल आपूर्ति योजना, स्वच्छ भारत मिशन, महिला सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे योजनाओं सहित सरकार के द्वारा की जा रही जनहित के कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम में 157 लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना के पदाधिकारी कुंदन कुमार, डीएसओ सुरजीत कुमार सिंह, कुंदन कुमार, छोटू सिंह, आनंद बेदिया, राजू चतुवेर्दी, 20 सूत्री उपाध्यक्ष सहदेव ठाकुर, धनंजय कुमार पुटूस, वरुण कुमार सिंह, विजय पाठक, मोना दास, आरती गुप्ता, सौरभ जैन, मीरा देवी, सरोज देवी, बसंती देवी, पूजा देवी, मीना देवी, सईदा खातून, राजू राठौर, मल्लिका दत्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।