आजाद सिपाही संवाददाता
गुमला। रविवार की सुबह पीएलएफआइ नक्सलियों और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई । इलाका था गुमला के कामडारा थाना के आमटोली जंगल का। 
इस मुठभेड़ में जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया। उनकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से दो एके 47 सहित पांच अन्य हथियार भी बरामद किये हैं। जानकारी के अनुसार 209 कोबरा बटालियन के जवानों को जंगल में पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप के छिपे होने की गोपनीय सूचना मिली थी। उसको घेरने की योजना बना कर सुबह में वहां सर्च आॅपरेशन चलाया जा रहा था। इसी दौरान सुबह करीब छह बजे पुलिस से खुद को घिरते देख पीएलएफआइ के दस्ते ने जवानों पर फायरिंग कर दी। जवानों ने भी जवाबी कारवाई की। इसी दौरान तीन नक्सली मारे गये।

इसके बाद आसपास के इलाकों की तलाशी के दौरान एके 47 के अलावा दो बोल्ट एक्शन राइफल एवं एक पिस्तौल भी मिली। पिछले 29 जनवरी को खूंटी-चाईबासा बॉर्डर के अड़की-बंदगांव थाना क्षेत्र में 209 कोबरा बटालियन ने पीएलएफआइ के पांच नक्सलियों को मार गिराया था। इसके बाद 14 फरवरी को खूंटी जिला के रनिया थाना क्षेत्र में 209 कोबरा बटालियन ने एक अन्य मुठभेड़ में पीएलएफआइ के एक नक्सली को मार गिराया था। दोनों मुठभेड़ के पश्चात सर्च के दौरान कई स्वचालित अत्याधुनिक हथियारों सहित गोली एवं अन्य सामानों की बरामदगी हुई थी। 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version