JK: जम्मू कश्मीर के बडगाम से सात किलोमीटर दूर गारेंद गांव में एक मिग लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। विमान खेत में जाकर गिरा और इसमें आग लग गई। हादसे की वजह अब तक साफ़ नहीं हो पाई है। हादसे में दोनों पायलटों की मौत की आशंका जताई जा रही है। इस विमान ने श्रीनगर एयरबेस से उड़ान भरी थी। सूत्रों का कहना है कि कश्मीर में विमान पेट्रोलिंग पर था तभी प्लेन क्रैश हो गया।
कश्मीर में वायुसेना का मिग विमान क्रैश, दो पायलटों की मौत
Previous Articleजैश ने पुलवामा में किया था हमला, भारत ने लिया एक्शन: सुषमा
Next Article पाक विमान ने की घुसने की कोशिश, भारत ने भगाया