न्यूजीलैंड। न्यूजीलैंड में ऐतिहासिक सीरीज जीतने के बाद भारत लौटे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ हॉलिडे की तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में विराट और अनुष्का न्यूजीलैंड के जंगल में पैदल घूमते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर अब तक 6.20 लाख लाइक्स और 4622 कमेंट्स आ चुके हैं। भारत ने न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में 4-1 से हराया

भारत ने न्यूजीलैंड को पांच वनडे की सीरीज में 4-1 से हराया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने इस सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए विराट को आराम दिया था। इसी दौरान वे अपनी पत्नी अनुष्का के साथ हॉलिडे पर निकल गये थे। भारतीय टीम छह फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। बीसीसीआइ ने इस टी-20 सीरीज के लिए भी विराट को आराम दिया है। कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे। इस टी-20 सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की भी वापसी हुई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version