नयी दिल्ली। कार्यवाहक रेल मंत्री पीयूष गोयल के रेल बजट में रेल यात्रियों के लिए सरकार ने कई ऐलान किये हैं। आइये जानते हैं 2018-2019 के अंतरिम बजट में रेल में यात्रा करने वालों को क्या-कुछ मिला है। रेलवे से जुड़े ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने रेलवे का घाटा कम करने का काम किया। यह साल रेलवे के लिए सबसे सुरक्षित रहा है। पीयूष गोयल ने कहा कि भारतीय रेल लिए सबसे सुरक्षित साल रहा। देश में सभी ब्रॉडगेज लाइन से मानवरहित क्रॉसिंग खत्म की। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट में रेलवे को 64,587 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। संसद में अंतरिम बजट प्रस्तुत करते हुए गोयल ने कहा, ‘भारतीय रेलवे के इतिहास में अब का सबसे सुरक्षित साल रहा है। हमने उत्तर पूर्व में माल ढुलाई सेवा शुरू की है।’
वंदे भारत एक्सप्रेस देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन
देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन के बारे में उन्होंने आगे कहा कि पहली बार वंदे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन भारत में बनी। वंदे भारत एक्सप्रेस में आधुनिक सुविधाएं दी गयी हैं। हमने पूर्वोत्तर राज्यों में रेलवे का विस्तार किया। सरकार ने पूर्वोत्तर के लिए कंटेनर कार्गो का विस्तार किया।
इंजनरहित ट्रेन 18 के विनिर्माण के बारे में उन्होंने कहा, ‘वंदे भारत एक्सप्रेस स्पीड, सुरक्षा और सेवा के मामले में विश्व स्तरीय सेवा मुहैया करायेगी। हमारे इंजीनियरों द्वारा विकसित यह बड़ी सफलता है, जो मेक इन इंडिया कार्यक्रम को गति प्रदान करेगी और रोजगार पैदा करेगी।’ वित्त मंत्री ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने से भारतीय यात्रियों को विश्व स्तर का अनुभव मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘ब्रॉड गेज नेटवर्क के सभी मानव रहित क्रासिंग को पूरी तरह से हटा दिया गया।’
रेलवे का बजट बढ़ा, मिले 64,587 करोड़ रुपये
पियूष गोयल ने कहा कि रेलवे को बजटीय आवंटन में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 64,587 करोड़ रुपये दिये गये हैं। उन्होंने आगे कहा कि वास्तव में रेलवे का कुल पूंजीगत खर्च 1,58,658 करोड़ रुपये रहेगा, जो ऐतिहासिक है। गोयल ने यह भी कहा कि रेलवे का परिचालन अनुपात कम होकर वित्त वर्ष 2019-20 में 95 फीसदी रहेगा, जबकि वित्त वर्ष 2018-19 में यह 96.2 फीसदी था।