नयी दिल्ली। विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इशारों में बड़ा संकेत दिया है। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि अभी-अभी एक पायलट प्रोजेक्ट पूरा हुआ है। राष्टय विज्ञान दिवस पर विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने इशारों में अभिनंदन की चर्चा की। वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप तो प्रयोगशाला में जिंदगी गुजारने वाले लोग हैं और आप में पहले पायलट प्रोजेक्ट करने की परंपरा होती है। पायलट प्रोजेक्ट होने के बाद स्केलेबल किया जाता है। पीएम ने आगे कहा कि अभी-अभी एक पायलट प्रोजेक्ट हो गया है।
पीएम ने इशारों में भले कहा, पर सभा में तालियां बजने लगीं। पीएम थोड़ा रुके और फिर कहा कि अभी रियल करना है। पहले तो प्रैक्टिस थी। इसके बाद मुस्कुराते हुए पीएम ने कहा कि और रियल यह है कि पुरस्कार पाने वालों को हम सभी स्टैंडिंग ओवेशन देंगे। इसके बाद सभी खड़े होकर तालियां बजाने लगे।