नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तानी सीमा में आतंकी शिविरों पर वायुसेना के हमले का मंगलवार को एक पुरस्कार समारोह में परोक्ष रूप से हवाला देते हुए कहा कि वह माफी चाहते हैं कि उन्हें देर हो गयी, क्योंकि वह ‘कुछ दूसरे काम’ में व्यस्त थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह करीब 10 बजे अपने आधिकारिक आवास पर सुरक्षा मामले की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक की अध्यक्षता की और फिर राष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 2015-2018 के लिए गांधी शांति पुरस्कार प्रदान किया।

यह पुरस्कार समारोह राष्ट्रपति भवन में 11 बजे आरंभ होना था, लेकिन यह थोड़ी देर से शुरू हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरस्कार समारोह में कहा कि सबसे पहले मैं देर से पहुंचने के लिए माफी मांगता हूं। कार्यक्रम देर से शुरू हुआ, क्योंकि मैं यहां देर से पहुंचा। मैं कुछ दूसरे काम में व्यस्त था और मुझे देर हो गयी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version